भास्कर समाचार सेवा
बहसूमा। सोमवार की सुबह डूबे गए युवक का शव उसी जगह मिला, जहा वह डूबा था। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना शुरू किया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने इंकार कर दिया। पुलिस ने लिखित में लेकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बताते चले, रविवार दोपहर रामराज निवासी नीरज चौहान पुत्र राज सिंह भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए पशुओं को नहर में नहलाने के लिए गया था। अचानक युवक नहर में समा गया। युवक के साथ आए बच्चे ने शोर मचाकर वहां से गुजर रहे लोगों को डूबने की जानकारी दी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे थे। नहर में डूबे युवक की तलाश में रामराज के कलंदर बस्ती के गोताखोरों से तलाश करायी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। सोमवार को नीरज का शव जहा वो डूबा था उसी जगह मिला। रामराज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए इंकार कर दिया। पुलिस ने परिजनों से लिखित में लेकर शव को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने शमशान घाट में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।