जहां पीएम खुद चादर चढ़वाते हैं, उसी दरगाह पर उनके लोग ही दावा ठोक रहे

-पू्र्व सीएम गहलोत ने कानून का हवाला दे भाजपा को घेरा

जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर दरगाह परिसर में शिव मं​दिर ​होने के दावे से उठे विवाद पर बीजेपी, आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा कि 15 अगस्त 1947 तक बने जो भी धार्मिक स्थान जिस स्थिति में हैं, वे उसी स्थिति में रहने वाले हैं, यह कानून बना हुआ है। उन पर सवाल उठाना गलत है।

पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि अजमेर दरगाह 800 साल पुरानी है। दुनियाभर से लोग यहां आते हैं। दुनिया के मुल्कों के मुस्लिम और हिंदू भी आते हैं। प्रधानमंत्री कोई भी हो, कांग्रेस, बीजेपी या किसी दल के हों, पंडित नेहरू के जमाने से मोदी जी तक तमाम प्रधानमंत्री की तरफ से दरगाह में चादर चढ़ती है। आप चादर भी चढ़ा रहे हैं और आपकी पार्टी के लोग कोर्ट में केस भी कर रहे हैं। जहां अशांति है, वहां विकास नहीं हो सकता, विकास ठप हो जाता है। ये बात किसे कहनी चाहिए, ये बातें मोदी जी और संघ को करनी चाहिए। देश अभी वे चला रहे हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, धार्मिक स्थान किसी भी धर्म के हों, 15 अगस्त 1947 तक जो बने हुए हैं, उस पर सवाल नहीं होना चाहिए, इसका कानून बना हुआ है। जब से संघ, बीजेपी सरकार आई है, आप देख रहे हो, देश में धर्म के नाम पर राजनीति चल रही है। चुनाव चाहे महाराष्ट्र का हो, चाहे हरियाणा का हो, चाहे लोकसभा का हो, सारे चुनाव ध्रुवीकरण के आधार पर जीते जा रहे हैं। खुलकर धर्म के आधार पर ये लोग टिकट बांट रहे हैं। देश में स्थिति सबसे बड़ी विकट है। यह स्थिति आसान नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि शासनकर्ता की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। सत्ता में जो हैं, उनकी जिम्मेदारी होती है कि विपक्ष को साथ लेकर चलें, विपक्ष की भावना का आदर करें, जो कि ये नहीं कर रहे हैं। पक्ष और विपक्ष में दूरियां बढ़ती जा रही हैं, वह अपनी जगह है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें