‘जब आप स्पीकर का कहना नहीं मानते तो मैं आपका क्यों मानूं’, राहुल गांधी को दिनेश प्रताप सिंह ने दिया जवाब

रायबरेली। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लिया। राहुल गांधी इस समिति के अध्यक्ष भी हैं। बैठक के दौरान राहुल गांधी और यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि वे दिशा बैठक के अध्यक्ष हैं, इसलिए उनसे पूछ कर ही चर्चा होनी चाहिए। इस पर दिनेश प्रताप सिंह ने जवाब दिया, ‘जब लोकसभा में आप अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां उनका कहना मानने को बाध्य नहीं हूं।’ इस बयान ने बैठक का माहौल गरमाकर रख दिया।

राहुल गांधी ने सांसद निधि के कार्यों में देरी को लेकर भी नाराजगी जताई और डीएम से कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सांसद निधि के कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं, जिससे विकास में बाधा आ रही है। गांधी ने कार्यों को पोर्टल पर नियमित अपडेट भी करने का निर्देश दिया। इससे पहले, राहुल गांधी ने डीएम को एक पत्र भी लिखा था।

वहीं, ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय ने 11 सितंबर को कलेक्टरेट में हुई दिशा बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि सांसद बनने के बाद से राहुल गांधी ने रायबरेली की आवाज कितनी बार उठाई है। उन्होंने राहुल को 2024 तक रायबरेली के लिए किए गए अपने कार्यों की सूची प्रस्तुत करने की चुनौती दी।

गौरतलब है कि मनोज पांडेय पहले समाजवादी पार्टी से विधायक थे। पिछले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करने के कारण समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।

यह भी पढ़े : मेरठ में मुजरे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा! कोठे पर देह व्यापार करते मिली महिलाएं व बच्चियां, पास में ही है चौकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें