लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज का काम कब होगा शुरू? आया ये अपडेट, एरियल सर्वे हुआ पूरा, जानें कितने स्टेशन बनेंगे

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मेट्रो के दूसरे फेज का निर्माण अगले साल जनवरी-फरवरी से शुरू होने जा रहा है। यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के निर्माण की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस नए रूट से शहर के पुराने और घनी आबादी वाले इलाकों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

कॉरिडोर की खासियतें:

  • कुल लंबाई: 11.165 किमी
  • एलिवेटेड सेक्शन: 4.286 किमी
  • अंडरग्राउंड सेक्शन: 6.879 किमी
  • कुल स्टेशन: 12 (7 अंडरग्राउंड, 5 एलिवेटेड)
  • अनुमानित लागत: ₹5801 करोड़
  • यह नया रूट मौजूदा नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के चारबाग स्टेशन से जुड़ेगा।

चुनौतियां और तैयारियां:
पुराने लखनऊ के चौक और अमीनाबाद जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों से गुजरने के कारण निर्माण चुनौतीपूर्ण होगा। यूपीएमआरसी के जॉइंट जनरल मैनेजर पंचानन मिश्रा ने बताया कि संकरी गलियां और भारी ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए सायल टेस्टिंग और एरियल सर्वे पूरा कर लिया गया है। निर्माण के दौरान सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है।

अगले कदम:
फेज-2 का काम बस बजट मिलने का इंतजार कर रहा है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। यह नया मेट्रो रूट न केवल पुराने लखनऊ को आधुनिक परिवहन से जोड़ेगा, बल्कि शहर के विकास को भी नई गति देगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें