UP Panchayat Chunav की अंतिम मतदाता सूची कब होगी जारी? वोटर्स ऑनलाइन भी देख सकेंगे नाम

UP Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इस बार मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी पूरी हो रही है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 फरवरी को किया जाएगा। इसके पहले मतदाता 24 दिसंबर से 30 जनवरी तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। इस बार मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी, जिसे कोई भी देख सकेगा।

मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए, जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी, उन्हें फॉर्म 2 भरकर 24 दिसंबर से 30 जनवरी तक तहसील में जमा करना होगा।

दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 7 से 12 जनवरी तक हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार की जाएंगी, और 13 से 29 जनवरी तक इन पांडुलिपियों को कंप्यूटर पर दर्ज किया जाएगा।

30 जनवरी से 5 फरवरी तक मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता स्थल का क्रमांक और मतदाता क्रमांक तय किए जाएंगे। इसके बाद मतदाता सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

इस बार कोई भी मतदाता किसी भी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को वेबसाइट पर देख सकेगा, यह सुविधा पहली बार लागू की गई है। दावे और आपत्तियों की जांच बीएलओ एप के माध्यम से नहीं की जाएगी; इसका निस्तारण वेंडर द्वारा किया जाएगा।

मतदाता प्रपत्र छपकर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे गए हैं। मतपेटियां भी तैयार हो चुकी हैं, और प्रत्याशियों की जमानत राशि तथा प्रचार में होने वाले व्यय की घोषणा भी पूरी कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें