भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। अवैध रूप से बस ऑटो टैक्सी स्टैंडों के विरुद्ध कार्यवाही के शासनादेशों से यहां के लोगों को भी कुछ राहत मिलेगी या अन्य नियम कायदों की तरह नए शासनादेश भी हवा में उड़ते नजर आएंगे ।यहां के लोगों के लिए नए नियमों का लागू होना उन्हें रोज होने वाली भारी परेशानियों से निजात दिला सकते हैं ।अवैध रूप से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को भारी राजस्व की हानि पहुंचाने वाली सड़कों पर दौड़ रही खटारा बसों तथा सभी नियम कायदों को धता बता लोगों की जान को खतरे में डालकर चलने वाले ऑटो जाम के मुख्य कारण है ।बस स्टैंड के निकट जहां ऑटो के कारण हर समय जाम के हालात बने रहते हैं। वहीं डग्गामार बसें जो मेरठ से गाजियाबाद मोहन नगर नोएडा दिल्ली बॉर्डर तक आती जाती हैं वह सवारियां बैठाने की आपाधापी में जाम को कोढ़ में खाज की स्थिति में पहुंचा देती हैं। रेलवे रोड के निकट पुलिस चौकी के पास ऐसे वाहनों के कारण हर समय रोड पर आवाजाही बाधित रहती है। रावली सुराना मोड के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं जहां से वाहन चालकों को आगे निकलने में लोहे के चने चबाने जैसी स्थिति से गुजारना पड़ता है। पुलिस खड़ी तमाशा देखती है लेकिन लोगों को होने वाली परेशानी उसे दिखलाई नहीं देती। सूत्रों का कहना है कि रुपए की ओट के कारण लोगों को जाम की मुसीबत का सामना करना पड़ता है ।नए आदेशों में यहां तक कहा गया है कि अवैध रूप से स्टैंड बना कर सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। हाईवे रेलवे रोड पर अवैध रूप से वाहन स्टैंड चलाए जा रहे हैं वहां असामाजिक तत्व राज करते हैं यहां तक कि यह स्टैंड चोरी के वाहनों को छिपाने के स्थान बन गए हैं आम परेशान आदमी यदि इनका विरोध करता है उसके साथ अभद्रता मारपीट आम बात है। इस बारे में लोगों ने बताया कि अवैध चलने वाले वाहनों के चालक मनमर्जी कहीं भी गाड़ियों को रोक कर सड़क को अवरुद्ध कर देते हैं ।ऑटो चालक बड़ी संख्या में नाबालिक बिना लाइसेंस के हैं डग्गामार बसों के चालक शराब पीकर ही नहीं पीते पीते भी लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाले रहते हैं।











