जब युवक को स्वतंत्रता दिवस पर नही दिया लड्डू…तो नाराज होकर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करा दी शिकायत, फिर….


MP :
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंचायत कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में एक ग्रामीण को दो लड्डू न मिलने पर उसने सीधे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर दी।

पंचायत कार्यक्रम में लड्डू बंटने से खड़ा हुआ विवाद

15 अगस्त को भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के नोधा गांव में पंचायत भवन में ध्वजारोहण का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम के बाद पंचायत की ओर से ग्रामीणों को लड्डू बांटे जा रहे थे, लेकिन भीड़ अधिक और लड्डू कम होने के कारण दो की जगह सभी को एक-एक लड्डू देने का निर्णय लिया गया। इसी दौरान ग्रामीण कमलेश बाबा ने दो लड्डू की मांग की, लेकिन भृत्य ने कमी का हवाला देकर एक और लड्डू देने से इनकार कर दिया।

नाराज होकर पहुंची शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक

इस बात से नाराज होकर कमलेश बाबा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कर दी। जब शिकायत पंचायत सचिव रविंद्र श्रीवास्तव तक पहुंची तो उन्होंने कमलेश को लड्डू मंगाकर देने की बात कही।

शिकायतकर्ता का बड़ा आरोप – पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार

कमलेश बाबा का कहना है कि उनकी शिकायत केवल लड्डू को लेकर नहीं थी, बल्कि पंचायत में फैली अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर थी। उनका आरोप है कि पंचायत बैठकों में ग्रामीणों को नहीं बुलाया जाता और जो सामग्री आती है, उसका सही वितरण नहीं होता। 15 अगस्त के मौके पर भी उनके मुताबिक उन्हें एक भी लड्डू नहीं मिला और सारे लड्डू चुनिंदा लोगों में बांट दिए गए।

पंचायत सचिव का पक्ष

वहीं पंचायत सचिव रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम में कमलेश बाबा मौजूद थे। लड्डू वितरण के दौरान जब उन्हें एक लड्डू दिया गया, तो उन्होंने दो की मांग की। एक और लड्डू न मिलने पर वे नाराज हो गए और शिकायत दर्ज करा दी।

ये भी पढ़े – ढाबे के कुक ने रोटियों पर थूका और फिर सिंकने के लिए डाल दिया भट्टी में, वायरल हुआ वीडियो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें