चादर के सहारे युवती को पेश करने पर भड़के एसपी: फिर किया ऐसा कि हो रही तारीफ

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस कप्तान ने महिला को असुविधा होने पर कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि अधिकारी हो तो ऐसा हो। एक युवती को एसपी के सामने असंवदेनशील तरीके से लाया गया था। जिसकी वजह से वह पुलिस कर्मियों पर भड़क उठे और उन्होंने वीडियो जारी कर युवती से माफी मांगी।

दरअसल, युवती और उसका भाई हादसे में घायल होने के बाद पुलिस के पास इंसाफ मांगने गए थे। भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंची बहन चलने में असमर्थ थी। इसके बाद भी पुलिस कर्मियों ने युवती को अंदर आने नहीं दिया। बाद में पुलिस कर्मी युवती को चादर के सहारे एसपी के सामने ले गए। जिसपर एसपी नीरज सिंह जादौन नाराज हो गए। उन्होंने वीडियो जारी कर युवती और उसके भाई से माफी मांगी है।

वीडियो में एसपी ने कहा, “आज हरदोई पुलिस ऑफिस में एक्सीडेंट में घायल एक महिला को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस बात को लेकर मुझे बहुत दुख है। मैं हरदोई पुलिस चीफ या पुलिस कप्तान होने के नाते इस महिला से क्षमा मांगता हूं। साथ ही साथ मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि इस तरह की घटना की रिपीट नहीं होने दी जाएगी। हरदोई पुलिस को अत्यंत संवेदनशील बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।” 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें