
Trump Putin Meeting :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं। मॉस्को में ट्रंप के विशेष दूत और पुतिन के बीच सफल वार्ता के बाद यह खबर आई है। ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की और यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत जल्द मुलाकात कर सकते हैं। यह बयान मॉस्को में ट्रंप के खास दूत और पुतिन के बीच हुई बेहद कामयाब बातचीत के बाद आया है।
ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी फोन पर बात की। इस बातचीत में नाटो प्रमुख और ब्रिटेन, जर्मनी, फिनलैंड के नेता भी शामिल थे।
ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन-रूस जंग को खत्म करने की राह पर बड़ा कदम उठाया जा सकता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “बहुत जल्द पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात का अच्छा मौका है।”
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पुतिन के साथ उनकी मुलाकात कहां होगी। न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप अगले हफ्ते पुतिन से मिल सकते हैं और फिर पुतिन और जेलेंस्की के साथ बातचीत करना चाहते हैं।
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते बुधवार को मॉस्को में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ से बातचीत की थी। यह मुलाकात व्हाइट हाउस द्वारा रूस को यूक्रेन के साथ शांति समझौता करने की अंतिम तारीख से कुछ दिन पहले हुई है। इससे पहले ट्रंप ने एक हफ्ते में यूक्रेन से शांति समझौता नहीं करने पर रूस को कड़ी आर्थिक पाबंदियों का सामना करने की धमकी दी थी। ऐसा होने पर सबसे ज्यादा वह देश प्रभावित हो सकते हैं जो रूसी तेल खरीद रहे हैं।
क्रेमलिन ने इस बैठक के बारे में और कोई विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं कराया। पहले विटकॉफ़ ने सुबह जल्दी ज़रयाद्ये पार्क में सैर की, जो क्रेमलिन से कुछ कदम दूर है और वहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति के निवेश और आर्थिक सहयोग दूत किरील दिमित्रिएव के साथ समय बिताया। इस मुलाकात के अगले ही दिन रूस ने ट्रंप से मुलाकात के लिए हामी भर दी। यह एक बड़ी कूटनीति बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : सीतापुर : राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के दोनों शूटर हुए ढेर















