
PM Modi at Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान, उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत दिल की बीमारी से जूझने वाले और सफल इलाज करा चुके बच्चों से मुलाकात की, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया।
अस्पताल में एक खास पल तब आया जब पीएम मोदी बच्चों से संवाद कर रहे थे। इस कार्यक्रम में बच्चों की मुस्कानें और उनके भीतर छिपी कहानियां नजर आ रही थीं। पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा, “दिल की बात करनी है, कौन करेगा?” तभी एक बच्ची ने खड़ी होकर अपनी आत्मविश्वास भरी मुस्कान के साथ कहा, “मैं हॉकी की चैंपियन हूं, मैंने हॉकी में 5 मेडल जीते हैं। मेरी जांच हुई तो पता चला कि मेरे दिल में छेद है। फिर मेरा ऑपरेशन हुआ और मैं फिर से खेलने लगी।”
बच्ची से बातचीत में पीएम मोदी ने पूछा, “बेटा, आपका ऑपरेशन कब हुआ?” उसने जवाब दिया, “छह महीने पहले।” फिर पीएम ने पूछा, “अब आगे क्या करोगी?” बच्ची ने बिना झिझक कहा, “मैं डॉक्टर बनूंगी।” पीएम मोदी ने पूछा, “डॉक्टर बनकर क्या करोगी?” बच्ची ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं सभी का इलाज करूंगी।” इस बातचीत के बाद बच्ची ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनसे मिल पाऊंगी। मैं आज पहली बार उनसे मिली। मैं बहुत खुश हूं…”
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए और कहा कि इस अस्पताल में अब तक 2500 बच्चों का सफल इलाज हो चुका है। बच्चों के साथ उनकी स्नेहभरी बातचीत ने माहौल को और भी खास बना दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन किया और छत्तीसगढ़, झारखंड व उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “राज्य के विकास से देश का विकास होता है। ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाएं इस यात्रा में अहम भूमिका निभा रही हैं।” पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मैंने इस आध्यात्मिक आंदोलन को वटवृक्ष की तरह विस्तार लेते देखा है, जब भी यहां आया हूं, मैंने यहां के प्रयासों को बड़ी ईमानदारी से देखा है।”
यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत















