पैसों की थी जरूरत तो तोड़ने लगा एटीएम, पुलिस ने भेजा जेल

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लोहे की रॉड व अवैध असलहा बरामद हुआ है। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत जलेसर रोड विभव नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 15 जनवरी की रात में अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था।

इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त फिराेजाबाद के इन्द्रानगर निवासी कन्हैय काे झील की पुलिया और रहना की पुलिया के मध्य मरघटी के पास थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक लोहे की रॉड तथा एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने बैंक के एटीएम को लोहे की रॉड से तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था तभी मुझे कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी तो मैं उसी समय वहाँ से भाग गया। मुझे पैसों की शख्त जरूरत थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें