बिगड़ते रिश्ते संभालने में हुआ नाकाम तो ट्रक के हवाले कर दी जान…रात में विवाद और अंजाम फिर…

–रात के विवाद में मां–भाई के साथ तहरीर देने निकली पत्नी
–मनाने से हार पति ने बीच राह में खौफनाक खुदकुशी की



बिल्हौर, कानपुर। देर रात के विवाद की दास्तान खाकी की तरफ बढ़ते हुए अचानक दर्दनाक होकर थम गई। फिर रूठे के बेमानी आंसू तो बहुत गिरे लेकिन खोखले दर्द पर लांछन का असर हावी रहा।

अरौल थाना क्षेत्र के खाड़ामऊ पुरवा निवासी किशनलाल का पुत्र लवकुश गौतम (30) पेशेवर किसान था। घर में पत्नी मोनी के अलावा बेटा यश बाबू और बेटी सोनाली है। एक छत के साए तले रहते दंपति में मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसकी भनक लगते ही डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे। हालांकि मौके से गैर मौजूद पति न मिलने पर पत्नी को वह थाने में शिकायत की हिदायत देकर लौट गए। इस बीच पत्नी द्वारा विवाद की दास्तान मायके वालों को सुनाई गई। पड़ोसी जनपद कन्नौज के शरीफापुर से बुधवार सुबह मां शकुंतला व भाई मोहित घर पहुंच गए।

इन पर नजर पड़ते ही लवकुश घर से बाहर निकाल गया। साथ दुख बांटने के बाद दोपहर में अपनी मां व भाई को साथ लेकर मोनी थाने की तरफ रवाना हो गई। वे अरौल स्थित मकनपुर तिराहे पर पहुंचे ही थे कि लवकुश ने उन्हें रोक लिया। बिगड़ते रिश्ते संभालने के लिए लवकुश ने काफी प्रयास किया, हालांकि बात नहीं बनी। इससे लवकुश की निराशा ने उग्र रूप ले लिया और वह अरौल से मकनपुर की तरफ जा रहे ट्रक के आगे कूद पड़ा। चालक ने जब तक रफ्तार पर नियंत्रण पाया, उससे पहले ही पहिए से कुचलकर लवकुश की दर्दनाम मौत हो गई। घटना देख जिद्दी पत्नी व सास के आंसू छलक पड़े। वे दहाड़े मारकर रोने तो लगी लेकिन लोगों के लांछन में इसे खोखला माना गया। घटनास्थल के समीप मौजूद दुकान के सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया। थानेदार जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, सत्यता के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल सदन के बाहर राहुल अखिलेश ने काला कपड़ा लेकर किया प्रदर्शन बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर