
जालौन। रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनापुरा निवासी 36 वर्षीय युवक अजीत कुमार खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की रात को वह शराब पीकर घर आया था तो पिता रमेश बाबू ने उसे डांट दिया था। इसके बाद वह घर चला गया और सो गया था।
मंगलवार की सुबह पांच बजे उठकर उसने जानवरों को चारा पानी दिया इसके बाद खेत पर चला गया। खेल पर उसने बबूल के पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। करीब सात बजे के लगभग कुछ किसान वहां से गुजरे तो उसे फंदे पर लटका देख स्वजन व पुलिस को सूचना दी।
युवक की खुदकुशी से पत्नी लाली के साथ दो पुत्रियां व एक पुत्र बेहाल है। रेंढ़र थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम सिंह ने कहा कि शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।