जब बिना प्रोेटोकॉल नैमिषारण्य पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक…

मिश्रिख-सीतापुर। नैमिषारण्य में उस समय हड़कंप मच गया जब बिना सूचना और प्रोटोकॉल के उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। नैमिषारण्य पहुंचकर डिप्टी सीएम ने सबसे पहले काली पीठ मंदिर में दर्शन पूजन किया। जिसके बाद मां ललिता देवी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही हवन में भी शामिल हुए। इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किया और हनुमानगढ़ी के महंत बजरंगदास से वार्ता की फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज तीर्थ नैमिषारण्य में निजी कार्यक्रम अंतर्गत धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे। उपमुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ हनुमान गढ़ी पहुचें। जहां डिप्टी सीएम ने हनुमान गढ़ी महंत बजरंगदास व पवनदास के सानिध्य में दक्षिणेश्वर हनुमान का वैदिक रीति से पूजन अर्चन किया। हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद मंत्री ने वेदपाठी बच्चो और साधु सन्तो को भोजन कराया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने चक्रतीर्थं व माँ ललिता देवी मन्दिर में भी मत्था टेका। हनुमान गढ़ी पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

किसी प्रोटोकॉल के बिना पत्नी के साथ पहुंचे श्री पाठक का यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया। दोपहर को पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास बृजेश पाठक नैमिषारण्य स्थित हनुमानगढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने महंत बजरंग दास के साथ हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन व न आरती में शामिल हुए। हनुमान गढ़ी में ही उनके द्वारा भंडारा आयोजित किया जहां पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 12 बजे के बाद ब्रजेश पाठक नैमिषारण्य स्थिति काली पीठ पहुंचे। यहां पर उनकी अगुआई में काली पीठ के मुख्य पुजारी गोपाल शास्त्री ने की। उन्होंने काली पीठ के अंदर आधा घण्टा रुककर अनुष्ठान किया। उसके बाद ललिता देवी मंदिर में पहुंचकर उन्होंने दर्शन पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें