क्या बात है भाई, लखनऊ का सट्टा बाजार हुआ गर्म, इन प्रत्याशियों पर हो रही बड़ी कमाई    

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। सिर्फ दो फेज बाकी हैं। पर जहां वोटिंग खत्म हो गई है। वहां का बाजार गरम हो गया है। लोग चर्चा में मशगूल हो गए हैं कि, फलां विधानसभा से कौन जीत रहा है या फिर कौन हार रहा है। पर कुछ ढेर सारे लोग इस कयासबाजी से ढेर सारा पैसा भी कमा रहे हैं। समझे की नहीं। अरे भाई राजधानी लखनऊ सट्टा बाजार भी गर्म है। सटोरिये भाजपा की सात सीटों पर जीत बता रहे हैं। इन सात सीटों पर भाव ज्यादा नहीं है पर पैसे दोगुने हो जा रहे हैं। रही बाकी दो सीटों की बात, जिनमें लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट एवं लखनऊ मध्य विधानसभा सीट शामिल हैं, उनके रेट तो आसमान छू रहे हैं। पश्चिम सीट के भाजपा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव व सपा प्रत्याशी अरमान खान की जीत को लेकर बड़े सट्टा लग रहे हैं।

सट्टा बाजार हुआ गर्मागर्म

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी को राजधानी लखनऊ की सभी नौ विधानसभा सीटों वोटिंग हुई। बस इधर वोटिंग हुई और उधर जनता, राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता हार-जीत का गुणा-भाग करने में जुट गए। इस बीच सट्टा बाजार भी गर्म हो गया। चर्चा में है कि, सट्टा बाजार के अब तक के ट्रेंड में अंजनी कुमार श्रीवास्तव व अरमान खान की जीत पर एक रुपए का दांव लगाने वाले को, उनके प्रत्याशी की जीत पर पांच रुपए मिलेंगे।

सिंडीकेट के अनुसार, अंजनी श्रीवास्तव व अरमान खान की जीत पर सआदतगंज, पुराना चबूतरा, कैम्पल रोड, दरगाह हैदर अब्बास रोड, अकबरी गेट, चौक, चौपटिया, नक्खास, अमीनाबाद, मौलवीगंज, ठाकुरगंज, यासीनगंज, डालीगंज, खदरा आदि में गुरुवार सुबह से सट्टा लगना शुरू हो गया है।

अंजनी जीते तो होगा नुकसान

बताया जा रहा है कि, भाजपा के अंजनी जीते तो नुकसान भी हो सकता है। दरअसल, अब तक जितने दांव लगे, उनमें अंजनी समर्थक सटोरिये 52 तो अरमान समर्थक 48 फीसदी हैं। अब तक सटोरियों ने अंजनी व अरमान के ऊपर सबसे अधिक एक-एक लाख रुपए का सट्टा लगाया है

सबसे अधिक सट्टा रविदास की जीत पर लगा

अब अगर लखनऊ मध्य सीट की बता करे तो यहां भी बड़े कांटे की टक्कर है। भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार गुप्ता व सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा की जीत पर अमीनाबाद, चौक में सबसे अधिक सट्टा लग रहा है। रजनीश एवं रविदास की जीत पर 100 रुपए सट्टा लगाएंगे तो प्रत्याशी के जीतने पर 300 रुपए मिलेंगे। वैसे कहा जा रहा है कि, सटोरियों ने सबसे अधिक सट्टा रविदास की जीत पर लगाया है।

सपा, भाजपा पर लग रहा सट्टा

पांच चरण के चुनाव के खात्मे के साथ ही भाजपा और सपा की जीत के दावे शुरू हो गए हैं। कौन जीतेगा। सपा या भाजपा। बाजार में जिस बात पर सट्टा लग रहा है वो है कि, सपा की अधिकतम 127 सीटें या इससे नीचे और दूसरे भाजपा की अधिकतम 231 सीटें और इससे नीचे रखा गया है। तो जो सपा, भाजपा पर सट्टा लगा रहे हैं, उन्हें 100 के दो सौ रुपए मिलेंगे। एक सटोरिये ने धीरे से आकर कहाकि, अब तक सबसे अधिक भाजपा की सीटों पर दांव लगा है

जानकारी के मुताबिक विश्व विख्यात फलोदी सट्टा बाजार के आंकलन के अनुसार उत्तर प्रदेश में 403 सीट के लिए हो रहे यूपी चुनाव में भाजपा की सरकार के बनने के 20 पैसे के भाव बताए जा रहे हैं यानी आप एक रुपए का सौदा करें तो भाजपा की सरकार बनने पर आपको 20 पैसे मिलेंगे। बाजार के अनुसार भाजपा को 233 से 236 सीट, सपा को 125 से 127 सीट मिलने का भाव बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें