
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए को भारी जीत मिली है। कुल 243 सीटों में से एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। वहीं महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, आरजेडी को 25, एलजेपीआरवी को 19, कांग्रेस को 6, AIMIM को 5, HAM(S) को 5 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं।
इस चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे प्रभावी चेहरा साबित हुए। उन्होंने बिहार की कई विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और उनके प्रचार का असर सीधे नतीजों में दिखाई दिया।
योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 90%
सीएम योगी ने बिहार की 31 सीटों पर जनसभाएं और रोड शो किए थे। इनमें से 28 सीटों पर एनडीए को जीत मिली। यानी उनका स्ट्राइक रेट करीब 90 फीसदी रहा, जो उनकी लोकप्रियता और चुनावी प्रभाव को मजबूती से दर्शाता है।
इन 31 सीटों में 27 पर बीजेपी चुनाव लड़ रही थी और बाकी सीटों पर एनडीए के सहयोगी दलों के प्रत्याशी मैदान में थे।
दानापुर में रोमांच, लेकिन अंत में जीत
सीएम योगी ने दानापुर सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के पक्ष में प्रचार किया था। शुरुआती काउंटिंग में रामकृपाल यादव, आरजेडी के रीत लाल यादव से पीछे चल रहे थे। लेकिन नतीजों के अंतिम चरण में उन्होंने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की।
कहां हार गया एनडीए?
योगी आदित्यनाथ के प्रचार के बावजूद एनडीए को तीन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा—
- रघुनाथपुर: जेडीयू के विकास सिंह, आरजेडी उम्मीदवार ओसामा शहाब से हार गए।
- गरखा: आरजेडी के सुरेंद्र राम ने लोजपा (राजग) के सीमांत मृणाल को हराया।
- बिस्फी: बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर को राजद के आसिफ अहमद ने मात दी।















