
आजकल ब्यूटी और स्किन केयर की दुनिया में ब्लू स्किन केयर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सोशल मीडिया पर #BlueBeauty और #BlueSkincare जैसे हैशटैग्स छाए हुए हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ये ट्रेंड है क्या और क्यों इसे स्किन केयर का अगला बड़ा कदम माना जा रहा है।
ब्लू स्किन केयर दरअसल ऐसे स्किन प्रोडक्ट्स का समूह है, जिनमें नैचुरल ब्लू या ट्रांसपेरेंट ब्लू रंग के तत्व पाए जाते हैं। ये प्रोडक्ट्स कूलिंग, हीलिंग और हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर होते हैं। गर्मी और बरसात जैसे मौसम में जब स्किन चिपचिपी और डल हो जाती है, तब ब्लू स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करते हैं।
ब्लू स्किन केयर में पाए जाने वाले तत्व
इस रूटीन में शामिल प्रोडक्ट्स में समुद्री और नेचुरल तत्व पाए जाते हैं जैसे:
- ब्लू टैंसी ऑयल
- ब्लू एजुलीन
- सी वीड
- ब्लू लोटस (नीलोत्पल)
- ब्लू कैमोमाइल
ये सभी तत्व त्वचा को ठंडक देने, रेडनेस कम करने और स्किन को डीपली हाइड्रेट करने के लिए जाने जाते हैं।
किन लोगों के लिए फायदेमंद है ब्लू स्किन केयर?
- जिनकी स्किन सेंसिटिव, डिहाइड्रेटेड या इनफ्लेम्ड है
- जिन्हें हीट रैश, रेडनेस या एक्ने की समस्या रहती है
- जो प्राकृतिक और ठंडक पहुंचाने वाले स्किन प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं
- प्रदूषण और गर्मी से स्किन डल और थकी-थकी लगती हो
ब्लू स्किन केयर के पॉपुलर प्रोडक्ट्स
- ब्लू टैंसी फेस ऑयल
- ब्लू लोटस हाइड्रेटिंग मास्क
- मरीन ब्लू जेल मॉइश्चराइज़र
- सी मिनरल्स फेस मिस्ट
इसके फायदे क्या हैं?
- स्किन की रेडनेस और रैश में राहत
- एक्ने-प्रोन और सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट
- त्वचा को ठंडक और आराम पहुंचाता है
- स्किन को चमकदार, फ्रेश और हेल्दी बनाता है
इस्तेमाल से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- हर नया प्रोडक्ट लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
- ब्लू कलर देखकर धोखा न खाएं, हमेशा इंग्रेडिएंट्स चेक करें
- नेचुरल तत्व हों, इसका ध्यान रखें
- सेंसिटिव स्किन वाले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर ही इस्तेमाल शुरू करें