वेनेजुएला संकट का Bajaj Auto कंपनी पर क्या पड़ेगा असर? Executive Director ने कही ये बात

वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिए जाने की खबरों के बीच दक्षिण अमेरिकी देश राजनीतिक और आर्थिक संकट में फंसता नजर आ रहा है। इस घटनाक्रम का असर वैश्विक स्तर पर व्यापारिक गतिविधियों पर भी पड़ता दिख रहा है, जिस पर भारतीय कंपनियों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।

इस बीच देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने वेनेजुएला को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। कंपनी ने कहा है कि वेनेजुएला को होने वाला निर्यात उसके कुल विदेशी कारोबार का एक प्रतिशत से भी कम है। बजाज ऑटो के अनुसार, मौजूदा संकट का कंपनी के कुल बिजनेस पर कोई बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है।

बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि कंपनी वेनेजुएला में पल्सर और बॉक्सर जैसी मोटरसाइकिलों का निर्यात करती है, जो वहां काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, यह निर्यात कुल अंतरराष्ट्रीय कारोबार का बहुत छोटा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए कंपनी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन फिलहाल किसी बड़े व्यावसायिक जोखिम की चिंता नहीं है। वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी ने भी साफ किया है कि उसकी वेनेजुएला में कोई खास मौजूदगी नहीं है।

उधर, वेनेजुएला संकट को लेकर भारत सरकार ने भी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। सरकार ने कहा है कि वेनेजुएला की स्थिति तेजी से बदल रही है और उस पर लगातार नजर रखी जा रही है। भारत ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचते हुए हालात को समझकर आगे की रणनीति तय करेगा।

भारत सरकार ने यह भी कहा है कि वेनेजुएला के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई उसके लिए सर्वोपरि है। साथ ही, भारत ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे आपसी मतभेदों को बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से सुलझाएं। सरकार का मानना है कि हिंसा या टकराव से हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए संयम और शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें