क्या हुआ जब एक किसान को बिजली विभाग ने थमाया 7.33 करोड़ का बिजली बिल…

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गरीब किसान मोलहु को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखकर वह चकरा गए। मोलहु का कहना था कि इस बिल को देखकर उनका दिल जोर-जोर से धड़कने लगा और यह बिल उनके पूरे परिवार को सदमे में डालने वाला था। उनका कहना था कि इतना बड़ा बिल वह कभी चुका नहीं सकते, भले ही अपनी पूरी संपत्ति बेच दें।

मोलहु ने बताया कि उन्होंने 2014 में एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया था। दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बिल 75 हजार रुपये आया था, लेकिन एक महीने बाद उन्हें 7 करोड़ 33 लाख रुपये का बिल भेजा गया। मोलहु के बेटे ने बताया कि जब गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग करने आए, तो उनके रजिस्टर्ड नंबर से यह बिल चेक किया गया और बताया गया कि 7.33 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसे जल्दी चुकता करने की चेतावनी दी गई।

मोलहु ने कहा कि इससे उनकी मां की तबियत भी खराब हो गई और अब उनका परिवार पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने बताया कि उनका घर में सिर्फ पंखा और बल्ब जलता है, ऐसे में करोड़ों रुपये का बिजली बिल कैसे जमा किया जा सकता है, यह समझ से बाहर है।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने मामले को गंभीरता से लिया और बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने हरैया के एक्सईएन को सूचित कर दिया है और जल्द ही बिल को सही कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें