वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन

New Delhi : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। इस लिहाज से मेहमान टीम अभी भी भारत से 270 रन पीछे है। वेस्टइंडीज की टीम को 319 रन बनाने थे, लेकिन फॉलऑन नहीं बचा सकी। अब भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया है।

रविवार सुबह वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरु किया। शुरुआत में ही वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लगा। कुलदीप यादव ने शाई होप को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। होप ने 57 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। कुलदीप ने इसके बाद दो विकेट और लिए। पहले 163 के स्कोर तेविन इमलाच को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। फिर 174 रन पर जस्टिन ग्रीव्स को चलता किया। तेविन ने 21 रन और जस्टिन ने 17 रन बनाए। वेस्टंडीज को 175 के स्कोर पर आठवां विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज ने जोमेल वारिकन को क्लीन बोल्ड किया। वह एक रन बना सके।

लंच के ठीक बाद जसप्रीत बुमराह ने खेरी पियरे को आउट कर मेहमान टीम को नौंवा झटका दिया। पियरे ने 23 रन बनाए। कुलदीप यादन ने जेडन सील्स को आउट कर वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन समाप्त कर दी। इस विकेट के साथ कुलदीप ने अपने पांच विकेट भी पूरे किए।

भारत ने पहली पारी 518 रन पर की थी घोषितभारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। कप्तान शुभमन गिल ने 129 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा था। यशस्वी जायसवाल ने 175 रन की उत्कृष्ट पारी खेली थी। जायसवाल और गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 87 रन, ध्रुव जुरेल 44 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 43 रन और केएल राहुल ने 38 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में जोमेल वारिकन ने 3 और रॉस्टन चेज ने एक विकेट लिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज में भारतीय टीम पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें