वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने छक्का ठोककर पूरी की सेंचुरी, इस क्लब में कर ली धमाकेदार एंट्री

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने भारत के खिलाफ दिल्ली में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया। उन्होंने यह कारनामा रवींद्र जडेजा की गेंद पर लगाकर छक्का लगाकर किया।

भारत ने पहले पारी में बनाया बड़ा स्कोर
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन बनाए और पांच विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 129 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन भी अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे।

वेस्टइंडीज की पहली पारी में कमजोर शुरुआत
वेस्टइंडीज की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम ने केवल 248 रन ही बनाए और उन्हें फॉलोआन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में भी टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए और स्कोर 35 रन पर दो विकेट हो गया था।

कैम्पबेल और शे होप ने किया कमबैक
लेकिन इसके बाद जॉन कैम्पबेल और शे होप ने मोर्चा संभाला। टीम ने मैच के चौथे दिन 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इसी दौरान कैम्पबेल ने अपना शतक पूरा किया।

इतिहास में जुड़ा जॉन कैम्पबेल का नाम
वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास में अब तक केवल पाँच बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक छक्का लगाकर पूरा किया है। इसमें कॉलिन्स किंग, रॉबर्ट सैमुअल्स, रिडले जैकब्स, शेन डॉरिच और अब जॉन कैम्पबेल शामिल हो गए हैं।

जॉन कैम्पबेल की मेहनत रंग लाई
कैम्पबेल पहले वनडे में शतक लगा चुके हैं, लेकिन टेस्ट में यह उनका पहला सैकड़ा है। उनके योगदान से वेस्टइंडीज ने भारत के स्कोर के मुकाबले में वापसी की और मैच में मजबूती हासिल की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें