
- वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज का गाजियाबाद आगमन
- राजनगर एक्सटेंशन रेड कारपेट ग्राउंड में पहुंचे क्रिस गेल
- पीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे क्रिस गेल
गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित रेड कारपेट ग्राउंड में प्रो क्रिकेट लीग सीजन 2 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस खास मौके पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भारत आने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और युवाओं के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म भी बताया।
कार्यक्रम का आयोजन रेड कारपेट के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन गुप्ता द्वारा किया गया था। क्रिस गेल ने उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया कहाकि मैं आज इस क्रिकेट लीग का हिस्सा बनकर खुद को प्रश्न महसूस कर रहा हूँ। यह एक अच्छा आयोजन है, जो भारत के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के लिए प्लेटफार्म तैयार करेगा। भारत एक युवा देश है और देश को अपने युवाओं से बड़ी उम्मीदें रहती हैं। मैं आशा करता हूं कि भारत का युवा अपनी काबिलियत से देश का नाम रोशन करेगा।
गाज़ियाबाद में आयोजित पीसीएल क्रिकेट लीग युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। जहाँ युवा अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के कार्यक्रम में पहुंचने पर जहां आयोजकों में खुशी का माहौल था तो वहीं युवाओं ने भी खुशी देखी जा रही थी।