पश्चिम जिला पुलिस ने ‘संपर्क’ सेल के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम किए आयोजित

नई दिल्ली : पुलिस स्मृति सप्ताह और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, पश्चिम जिला पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग सेल ‘संपर्क’ की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस श्री सुकांत वल्लभ शैलजा, आईपीएस और श्री पीयूष जैन के नेतृत्व में तथा पश्चिम जिला उपायुक्त पुलिस श्री दराड़े शरद भास्कर, आईपीएस के समग्र निर्देशन में ये कार्यक्रम राजधानी कॉलेज और जीटीबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज, राजौरी गार्डन में आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जिम्मेदार ड्राइविंग व्यवहार को प्रोत्साहित करना और समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करना था।

राजधानी कॉलेज में आयोजित सत्र में प्राचार्य प्रो. दर्शन पांडे, कॉलेज के शिक्षकगण, ट्रैफिक पुलिसकर्मी तथा संपर्क सेल के सदस्य उपस्थित रहे। लगभग 200 छात्रों ने इसमें भाग लेकर यातायात अनुशासन और सुरक्षा उपायों पर अधिकारियों से बातचीत की।

इसी प्रकार, जीटीबीआईटी कॉलेज में भी छात्रों को सुरक्षित यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।

इन अभियानों के माध्यम से पश्चिम जिला पुलिस ने समुदाय के साथ सहभागिता को और मजबूत करते हुए एक सुरक्षित और जिम्मेदार समाज के निर्माण की दिशा में अपने संकल्प को दोहराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें