
अलीपुरद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल में कदम रखते ही विवाद शुरू हो गया। दरअसल, उनके अलीपुरद्वार दौरे के सम्मान में शहर भर में लगाए गए पोस्टरों पर विधायक सुमन कांजीलाल का नाम है। पोस्टरों पर उनके नाम के होने से राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद हो रहा है। वहीं, 26वें विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक हलकों का मानना है कि यह उत्तर बंगाल के लोगों के मन में जगह बनाने की कोशिश है। ऐसे में प्रधानमंत्री की सभा के विज्ञापन में पार्टी बदलने वाले विधायक सुमन कांजीलाल का नाम क्यों ?
उल्लेखनीय है कि सुमन कांजीलाल ने 2021 के विधानसभा चुनाव में अलीपुरद्वार से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। जीतने के ठीक दो साल बाद उन्होंने अभिषेक बनर्जी का हाथ थामकर 2023 में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसलिए, 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के बंगाल दौरे के विज्ञापन में विधायक का नाम होने से चर्चा शुरू हो गई है।
हालांकि, अलीपुरद्वार जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की बैठक में जनप्रतिनिधि के तौर पर सुमन कांजीलाल को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, पार्टी बदलने वाले विधायक सुमन कांजीलाल ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार















