West Bengal : सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला को लेकर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

West Bengal : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर तेज हो गया है। शनिवार, 10 जनवरी की रात को पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना में तृणमूल कांग्रेस के झंडे लिए भीड़ ने विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला कर दिया है। इस घटना के दौरान आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने बांस की लाठियों से उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी पर हमला किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

सुवेंदु अधिकारी उस वक्त कोलकाता लौट रहे थे, जब चंद्रकोना रोड मार्केट के पास उनकी गाड़ी रास्ता रोक दी गई। भीड़ ने उनके काफिले को घेर लिया और हमला किया। दावा है कि यह हमला काफी देर तक चलता रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना का वीडियो फुटेज गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है।

इस हमले के विरोध में भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा के आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे भाजपा की शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर किया गया सोची-समझा साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सत्ता खोने के भय से राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं।

भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि जानबूझकर राज्य में अस्थिरता पैदा की जा रही है ताकि केंद्र को कड़े कदम उठाने पर मजबूर किया जा सके। उन्होंने मांग की कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव के लिए तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए।

वहीं, भाजपा ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए ईडी की हालिया कार्रवाई का समर्थन किया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस इसे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करार दे रही है।

इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे बंगाल में प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है और आने वाले दिनों में बंगाल की राजनीति और अधिक हिंसक हो सकती है।

बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा की यह घटनाएं काफी चिंताजनक हैं, और राज्य सरकार से लेकर केंद्र तक हर कोई इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें