झूठे मुकदमें में फसाकर मांग रहे थे 15 लाख, चार दबोचे

दो लडकियों के साथ चार युवकों को पुलिस ने किया नामजद दिल्ली निवासी दो युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। झूंठे मुकदमा में फंसा कर राजीनामा के लिए 15 लाख रूपये की मांग कर रहे गिरोह के दो लडकियों सहित चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो सदस्य अभी फरार है, पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों दो युवतियों के अलावा उदयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी आनन्द विहार अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली, गौरव देशबाल पुत्र रोशनलाल निवासी अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली हैं। जबकि पंकज चैधरी पुत्र बीके चैधरी निवासी अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली तथा रोहित नेगी निवासी दिल्ली फरार हैं। धारा 389, 420, 120बी आईपीसी में थाना हाईवे पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।रोहित नागपाल पुत्र अनिल नागपाल निवासी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा के पिता के नाम एक फ्लैट राधावैली सोसाइटी में 1503 श्यामा बी में है। इस फ्लैट इन लोगों ने 15 सितम्बर को एक कमीशन एजेन्ट अरुण के माध्यम से दो लडकियों को 6500 रुपये प्रति महीना किराये पर दिया था। इन दोनांे लडकियों की गारन्टी कमीशन एजेन्ट अरुण ने ली थी। कुछ दिन इन लोगों नेे फ्लैट को विक्रय कर दिया था। इसकी जानकारी देने के लिए रोहित नागपाल के पिता फ्लैट पर गए। यहीं से फंसाने का खेल शुरू हुआ। अनिल नागपाल के खिलाफ धारा 376, 452 आईपीसी में थाना हाइवे पर मुकदमा दर्ज करा दिया। अब ये लोग राजीनामा के लिए 15 लाख रूपये की मांग कर रहे थे। साथ दो साल तक दोनों लडकियों को फ्लैट में रहने देने की शर्त भी रख दी थी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें