सोहगीबरवा में लगा जनकल्याण शिविर, डीएम-एसपी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

महराजगंज : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में रविवार को जनपद के सभी अधिकारी सोहगीबरवा गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया।

जनपद के सर्वाधिक दुर्गम गांवों में से एक सोहगीबरवा में सभी अधिकारियों ने भ्रमण किया। सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से अवगत कराया गया। यह पहल जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अनूठी पहल के अंतर्गत की गई।

अधिकारियों द्वारा मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनी गईं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। कई योजनाओं का लाभ मौके पर ही पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर 05 क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की गईं। 05 लाभार्थियों रामजीत, रमाकांत, ओमप्रकाश, रतन और इलाही को आयुष्मान कार्ड दिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 350 लोगों का उपचार किया। विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लिए भी आवेदन प्राप्त किए गए।

जिलाधिकारी ने कहा
शासन की मंशा है कि सोहगीबरवा क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो। इसी उद्देश्य से हम सभी अधिकारी आज आपके बीच उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में 05 आयुष्मान कार्ड, 12 वृद्धावस्था पेंशन, 05 निराश्रित महिला पेंशन और 12 व्यक्तिगत शौचालयों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाएगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक इस क्षेत्र के 4205 लोगों को आयुष्मान भारत योजना, 434 को प्रधानमंत्री आवास, 161 को मुख्यमंत्री आवास, 118 को वृद्धावस्था पेंशन, 59 को निराश्रित महिला पेंशन, और 09 को दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया जा चुका है। क्षेत्र को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सीसी सड़क और आरसीसी पुलिया का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि यदि किसी को पुलिस से संबंधित कोई शिकायत या समस्या है, तो वे बेहिचक बताएं। पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि वे जनसमस्याओं को गंभीरता से लें और परस्पर सहमति एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यूपीपीसीएल को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि यह स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र चालू हो सके और ग्रामीणों को लाभ मिल सके।

जनकल्याण शिविर में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी रामदरश चौधरी, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी और स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें:

वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/

जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन