दून-ऋषिकेश हाईवे पर वीकेंड में हाहाकार, सुबह से शाम तक जाम

Dehrdaun: वीकेंड पर दून से ऋषिकेश तक लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ इतनी अधिक रही कि गाड़ियाँ रेंगती रहीं और सुबह से शाम तक यातायात बाधित रहा। पर्वतीय क्षेत्रों से दिल्ली-हरियाणा की ओर लौट रहे पर्यटकों की संख्या अधिक होने से ऋषिकेश में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता गया।

दून में सुबह से ही जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई थी, लेकिन शाम तक प्रशासन न तो सड़कों और बाजारों को खाली करा सका और न ही जाम से राहत दिला सका। छुट्टी वाला रविवार होने के बावजूद सड़कों ने लोगों को बेहाल कर दिया।

रेंजर्स ग्राउंड में मेले के कारण आसपास की सड़कों और फुटपाथों पर दुकानें सजी रहीं, जिससे जाम और बढ़ गया। लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, चकराता रोड, राजपुर रोड, मसूरी मार्ग सहित कई स्थानों पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगती रहीं।

परेड ग्राउंड के आसपास की सड़कों पर भी घंटों जाम रहा। दो मिनट का सफर तय करने में लोगों को आधा घंटा तक लग गया। दोपहिया से लेकर बड़े वाहन तक जाम में फंसे रहे। वहीं, कांग्रेस के कार्यक्रम के चलते राजपुर रोड समेत कई हिस्सों में भी यातायात प्रभावित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें