डीजे पर डांस तो बाराती नाराज, दुल्हन पक्ष के साथ चले लात-घुसे, पुलिस ने डलवाई जयमाला

हरिद्वार : बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। बीच बचाव के लिए पहुंचे वधू पक्ष के साथ भी बारातियों का झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह झगड़ा कराया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जयमाला करवाई गई। मामला रूड़की के सुनहरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर से एक बारात सुनहरा जा रही थी। बारात में घुड़चढ़ी के दौरान वर पक्ष की ओर से डीजे किया गया था। सभी बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी बीच दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। दो लोगों के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। झगड़े के बीच दोनों पक्षों की ओर से उनके और भी साथी आ गए।

मामला अब दो गुटों तक पहुंच गया। इसके बाद फिर से दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। तभी बीच बचाव के लिए वधु पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ बाराती उनसे ही भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार बारातियों को शान्त किया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही जयमाला की रस्म सम्पन्न करवाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग