आज आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है।

सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में शामिल थे। 

सुभाष चंद्र बोस ने कई नारें दिए जो आज भी हर बच्चे के जुबान पर रहते हैं। 

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

यदि कभी झुकने की नौबत आ जाए तो वीरों की तरह झुकें। 

सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। 

याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।