टशन में रहता था हीरो
फ्लॉप फिल्म के बाद
बढ़ा देता था फीस
बॉलीवुड कई दिग्गज कलाकार थे जो पर्दे पर अपने चेहरे की खूबसूरती के लिेए नहीं बल्कि अपनी अनोखी डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे।
हम बात कर रहे हैं कि अभिेनेता राजकुमार की। जिनके डॉयलॉग 'हम अपने कदमों की आहट से हवा का रुख़ बदल देते हैं...' आज भी सब दोहराते हैं।
राजकुमार एक ऐसे एक्टर थे जो बॉलीवुड में अनपी शर्तों के आधार पर काम करते थे। वह हमेशा टशन में रहते थे।
अगर उनकी फिल्म फ्लॉप भी हो जाए तब भी हर फिल्म के बाद एक लाख रुपये फीस बढ़ा देते थे।