यूपी में मौसम की मार : कई जिलों में हुई ओलावृष्टि, चार की मौत, सीएम योगी ने दिए राहत कार्यों के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है। रविवार को अवध और पूर्वांचल के कई जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही जानमाल का नुकसान भी हुआ। राजधानी लखनऊ में रविवार को दिन चढ़ने के साथ गर्मी और उमस बढ़ी, लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओं और बदलते मौसम ने राहत दी। पुराने लखनऊ, ठाकुरगंज, बाराबंकी और हरदोई की सीमा से सटे इलाकों में फुहारें भी पड़ीं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

रविवार को रायबरेली समेत अवध के कई जिलों में ओले गिरे, वहीं पूर्वांचल में भी मौसम ने करवट ली। बिजली गिरने और दीवार ढहने की घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। मौसम में आए बदलाव की वजह से दिन के तापमान में 0.6 डिग्री और रात के तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी यूपी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के टकराव का भी असर है, जिसके चलते लखनऊ में सोमवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार से यह सिस्टम कमजोर पड़ने की उम्मीद है।

पूर्वांचल में रविवार को आंधी और बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया। वाराणसी और गाजीपुर में ओलावृष्टि हुई, जबकि चंदौली, जौनपुर और सोनभद्र में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जौनपुर में दीवार गिरने से एक महिला की जान चली गई। किसानों के अनुसार, करीब 50 फीसदी आम की फसल इस ओलावृष्टि और तेज हवाओं से बर्बाद हो गई है।

वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी से पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गईं। जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र के भाटाडीह गांव में बिजली गिरने से शीला देवी (35) की मौत हो गई। वहीं उमाशंकर (12) और ज्योति (17) झुलस गए। प्रेमादेवी (42) की दीवार गिरने से मौत हो गई। चंदौली के बरबसपुर गांव में बिजली गिरने से 17 वर्षीय हिना बानो की जान चली गई। नौगढ़ में बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हुई। सोनभद्र के पचपेड़िया गांव में कमलेश पांडेय (50) की जान भी बिजली गिरने से चली गई। गाजीपुर में पांच मिनट की ओलावृष्टि ने नुकसान पहुंचाया, वहीं भदोही और मिर्जापुर में आंधी के बाद हल्की बारिश दर्ज की गई। बलिया में भी शाम को बादल छाए रहे।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो दिन मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। बादल और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय दौरे कर स्थिति का आकलन करने और पीड़ितों को तुरंत राहत पहुंचाने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी, तूफान, बारिश आदि से प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए, घायलों का समुचित इलाज हो और किसानों की फसल क्षति का सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। जलभराव की स्थिति में तुरंत जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें