राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी सर्दी

जयपुर : राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने की तैयारी में है। उत्तर-पश्चिमी हवा के असर और धुंध भरी सुबह ने सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ा दी है। दिन में भी धूप कमजोर पड़ती दिख रही है, जिससे हल्की ठंड अब लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित करने लगी है। इसी बीच, 27 और 28 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के मौसम को बदल सकता है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। यह बारिश भले ही ज्यादा न हो, लेकिन इससे तापमान में गिरावट की संभावना है, जिसके चलते दिन की सर्दी और बढ़ जाएगी।

पिछले 24 घंटों में भी कई जिलों में तापमान में गिरावट आई। धुंध और ठंडी हवा के कारण डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा, कोटा और उदयपुर में दिन का तापमान औसतन एक से दाे डिग्री तक नीचे आया। सिरोही में तो अधिकतम तापमान सिर्फ 22.6 डिग्री रह गया, जो पूरे राज्य में सबसे कम रहा।

रातें भी लगातार सर्द होती जा रही हैं। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि चूरू, नागौर, बीकानेर, अलवर और जालौर में भी तापमान सिंगल डिजिट में आ गया। राजधानी जयपुर समेत अजमेर, कोटा और उदयपुर में न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच रहा।

कुल मिलाकर, राजस्थान में अगले दो दिनों में बादल, हल्की बारिश और गिरते तापमान का असर लोगों को ज्यादा महसूस हो सकता है। हवा की तासीर में आई यह ठंडक धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को शीत ऋतु की ओर आगे बढ़ा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें