
2 मई को देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई. यह बारिश गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत लेकर आई, लेकिन कई जगहों पर ओले गिरे और तेज़ आंधी ने लोगों के जीवन को प्रभावित किया. खासकर उत्तर भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम के इस बदलाव का असर साफ दिखाई दिया.
भारी बारिश और तूफान के चलते कई लोगों की जान भी गई. जहां दिल्ली के द्वारका में पेड़ गिरने के चलते एक महिला समेत उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं, महिला के पति को चोटें आई हैं. चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम.
इन राज्यों में होगी बारिश
राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है. मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ओलावृष्टि हो सकती है. केरल, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार और गुजरात में तेज गर्मी के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा 4 मई को मौसम
4 मई को राजस्थान में आसमान में धूल की परत छा गई. यानी यहां आंधी चल सकती है. मध्यप्रदेश में ओले गिरने की संभावना है. दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम बढ़िया रहेगा . मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु-पुडुचेरी, कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया.
यहां जारी किया येलो अलर्ट
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज गर्मी के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार और गुजरात में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी है.