राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, 11 जिलों में बारिश के आसार

जयपुर : राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के सक्रिय होने से सोमवार को प्रदेश के 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज और कल (चार नवंबर) दोनों दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। चार नवंबर को इस सिस्टम का असर अधिक देखने को मिल सकता है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, जोधपुर, बीकानेर सहित अधिकांश शहरों में रविवार को दिनभर आसमान साफ रहा और धूप निकली। कई शहरों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहा।

सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। बाड़मेर में 35.5, बीकानेर में 35.2, चूरू में 34.1, श्रीगंगानगर में 34.4, फलोदी में 34.8, जोधपुर में 34.5, जालोर में 33.9, हनुमानगढ़ में 33, पिलानी में 33.1, नागौर में 33.3, फतेहपुर में 32.1, झुंझुनूं में 32.2, चित्तौड़गढ़ में 31.4, अलवर में 31.4, कोटा में 31.1, अजमेर में 31.8 और जयपुर में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया। कई शहरों में दिन के समय हल्की उमस महसूस की गई।

दिन में हल्की गर्मी के बावजूद रात में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ गई है। रविवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में एक से दाे डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। सबसे ठंडी रात नागौर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

फतेहपुर (सीकर) में 12.9, सिरोही में 14.5, जालोर में 14.9, सीकर में 14, अजमेर में 14.7, चूरू में 15.4, झुंझुनूं में 15.6, जोधपुर और टोंक में 16.2, अलवर में 17.2, जयपुर में 19.7, बीकानेर में 18.5, श्रीगंगानगर में 17.1 और उदयपुर में 22.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे दिन का तापमान कुछ कम हो सकता है और सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें