ईसानगर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी के खंड क्षेत्र ईसानगर क्षेत्र में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले कई दिनों से छाई तेज धूप के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है। गावो में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। जिससे लोगों को राहत मिली है। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है।
सूर्य देव कभी बादलों में छिप जा रहे हैं तो कभी निकलकर अपनी रोशनी बिखेर रहे हैं। इस धूप-छांवए- बूंदाबादी के खेल से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए लोग गर्म कपड़ों का सहारा फिर से लेने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने मौसम में आए इस अचानक बदलाव को देखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की सलाह दी है। बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलते समय पर्याप्त सावधानी बरतें। मौसम के अनुसार कपड़े पहनें।
जानते है क्या कहते है ग्रामीण –
लाही की फसल उठने को है मौसम तरह तरह के मिजाज बदल रहा है, अपनी तथा बच्चो के स्वस्थ के साथ फसल की भी चिंता बनी रहती है कब क्या होने लगे कुछ कहा नहीं जाता : किसान ललित वाजपेई फत्तेपुर l
किसानों की बड़ी ही दयनीय स्थिति है एक तरफ जानवरो की मार तो दूसरी तरफ मौसम का वार , चुनावी वादों को भूल नेता अपने विकास में लगे है: पवन पाठक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन धौरहरा l