यूपी में मौसम : आज कई शहरों में होगी झमाझम बारिश, जानिए कहाँ बरसेगा बदरा

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से शायद कुछ राहत मिल सकती है। यूपी के कई जिलों में अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, इस वजह से 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम के इस बदलाव का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ पश्चिमी यूपी, लखनऊ व कानपुर मंडल के जिलों में पड़ेगा। बारिश ही वजह से दो तीन दिन तापमान में भारी कमी आ सकती है। और उसके बाद फिर से भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया है कि, मार्च में चार पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की पहाड़ियों में बने, पर उनकी सक्रियता दूर तक नहीं रही। पर अब 13 अप्रैल की आधी रात से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा।

मौसम विज्ञानियों का अलर्ट है कि, एक और पश्चिमी विक्षोभ 15 अप्रैल बनेगा। इसके 17 अप्रैल तक सक्रिय रहने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ से कानपुर समेत कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। गर्मी के इस सीजन की यह पहली बारिश होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें