हिमाचल में मौसम का कहर : बिलासपुर में बादल फटने से तबाही

बिलासपुर/शिमला : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। बिलासपुर जिले की उप-तहसील नम्होल के गुतराहन गांव में शनिवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कई वाहन मलबे में दब गए, जबकि ग्रामीण कश्मीर सिंह की खेतिहर भूमि और फसलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

पिछले दो दिनों से जारी लगातार बारिश के कारण घुमारवीं में सीर खड्ड का जलस्तर सीजन में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, राज्यभर में जगह-जगह भूस्खलन के कारण सैकड़ों सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर और जलापूर्ति योजनाएं ठप पड़ी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 सितंबर तक खराब मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें