
दिल्ली-NCR और आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने 2 अक्टूबर, दशहरे के दिन बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दशहरा पर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में हल्की बारिश या बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, पूरे NCR क्षेत्र में मौसम में बदलाव के मद्देनजर हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियों का पालन करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, आस-पास के जिलों जैसे गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, भदोही, संत रविदास नगर, मिर्ज़ापुर, चंदौली, सोनभद्र और जौनपुर में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी भारत के कुछ इलाकों में बारिश की मात्रा अपेक्षाकृत कम रहेगी, लेकिन तटीय इलाकों में बारी-बारी से बौछारें पड़ने की आशंका है।
वहीं, दिल्ली-NCR में हल्की बूंदाबांदी या बादल छाए रहने के साथ ही तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। लोग अपने आउटिंग व यात्राओं की योजना accordingly बनाएं और मौसम का पूरा ध्यान रखें।
यह भी पढ़े : Mahatma Gandhi Jayanti : राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी 156वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की