यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश-ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित, चार की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। गुरुवार को गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। गोरखपुर में तेज बारिश और आंधी के साथ ओले भी गिरे। इसी दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं, जिसमें गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य झुलस गए।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली से सटे तराई क्षेत्र के 16 जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मथुरा और लखनऊ सहित कई इलाकों में गर्मी से राहत मिली।

बिजली गिरने से गोरखपुर में सौरभ और सुशील देवी, जबकि बस्ती में रामचरण और चंद्रावती की जान चली गई। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीभरी पुरवई तथा दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के टकराव से यह स्थिति बनी है। अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह प्रभावित रहेगा।

तेज हवाओं का अलर्ट, तापमान में गिरावट के आसार

शुक्रवार को बुंदेलखंड और दिल्ली-एनसीआर के 12 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, आगरा, झांसी और ललितपुर में ओले और बिजली गिरने की आशंका जताई है।

सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से हुई मौतों पर शोक जताया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को फौरन सर्वेक्षण कर 24 घंटे के भीतर क्षतिग्रस्त फसलों और जनहानि का मुआवजा देने का निर्देश दिया है। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अन्य राज्यों में भी बदला मौसम, कई जगह बारिश-ओले

देश के अन्य राज्यों में भी प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में आंधी और बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई, जबकि लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल में एक ग्लेशियर गिरने से सड़क बंद हो गई और कई वाहन फंस गए।

ओलों और बर्फबारी से हिमाचल में सेब, गुठलीदार फल और मटर जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग शिमला ने 2 से 4 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे