Weather Alert : दिल्ली में मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी, जानें अगले सात दिनों का पूर्वानुमान

Weather Update: मार्च के महीने में ही दिल्ली में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जहां राजधानी के कई इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. तेज धूप और बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले दिनों में तापमान के और चढ़ने की संभावना जताई है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा है. हालांकि, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.3 डिग्री कम है. राजधानी के कई इलाकों में तेज गर्मी का असर देखा गया, जबकि वायु गुणवत्ता भी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. 

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ तापमान

मंगलवार को दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में तेज धूप के कारण गर्मी अधिक महसूस की गई. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पीतमपुरा और रिज क्षेत्र में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.

आने वाले दिनों में और चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. हवा की गति चार से 14 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बरकरार

गर्मी के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक बनी हुई है. मंगलवार शाम चार बजे एक्यूआई 234 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि, दिल्ली की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बुधवार से इसमें सुधार होने और ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना है.

अगले सात दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिनों तक दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. बुधवार को हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. इसके बाद, तापमान में और वृद्धि होने के आसार हैं, जिससे अगले हफ्ते तक यह 40 डिग्री के पार जा सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई