
- महान सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में रहे उपस्थित
हरदोई । टडियावां ब्लॉक के मुरादपुर में शनिवार को आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ओबीसी मोर्चा द्वारा महान सम्राट अशोक जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के उपरांत समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाएंगे व 2027 विधानसभा चुनाव में सैफई भेजेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जिले के कोने कोने से लोगों ने सहभाग किया है। उन्होंने संकल्प लिया कि 2027 में 2017 को दोहराएंगे। सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाएंगे और यह जो अपमान जनक भाषा का प्रयोग करने वाले है इन्हें लखनऊ या दिल्ली नहीं सीधे सैफई भेजेंगे। अखिलेश जी की पार्टी के जैसे संस्कार है वैसे उनके विचार है। कहा भाजपा सरकार गुंडों अपराधियों माफियाओं दंगाईयों के साथ कोई समझौता न कर जांच करके कठोर कार्रवाई करती है।
जब गुंडों, अपराधियों व माफियाओं पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश बिलबिला उठते है। उप मुख्यमंत्री ने संगठन और सरकार के सवाल पर कहा कि मैं संगठन का कार्यकर्ता हूं सब अच्छा है। संगठन व सरकार अच्छी है और दोनों एक रथ के दो पहिए है। संगठन और सरकार के मिलकर काम करने से संगठन भी मजबूत है और सरकार भी मजबूत है। जनता के हित में काम व कार्यकर्ता का सम्मान दोनों है। गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश के बयान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देश के नेता है और वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है और रहेंगे।
डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर सभी को लाभ दे रही हैं। कार्यक्रम में सांसद जयप्रकाश, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, विधायक श्यामप्रकाश, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, कार्यक्रम आयोजक चुन्नीलाल मौर्य, कार्यक्रम व्यवस्थापक पुनीत मौर्य सहित भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।