
नई दिल्ली। भारत द्वारा 6 मई की रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए अभूतपूर्व सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवादी संगठन अल-कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप शाखा (AQIS) ने एक तीखा बयान जारी किया है। यह बयान आतंकवादी संगठन के प्रचार माध्यम अस-सहाब मीडिया के जरिए सामने आया है।
बयान में AQIS ने दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर छह अलग-अलग ठिकानों पर हमले किए, जिनमें खासतौर पर मस्जिदों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। AQIS ने इन हमलों में कई मुसलमानों के मारे जाने और घायल होने की बात कही है। संगठन ने इसे “भगवा सरकार के अपराधों की सूची में एक और काला अध्याय” करार दिया।
बयान में कहा गया है:
“6 मई की रात भारत की भगवा सरकार ने पाकिस्तान में हमला कर कई बेकसूर मुसलमानों को शहीद किया। अल्लाह शहीदों को जन्नत में ऊँचा मकाम दे और घायलों को जल्द शिफा दे। यह हमला भारत के इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ जारी लंबे युद्ध का हिस्सा है।”
संगठन ने आगे आरोप लगाया कि भारत, खासकर मोदी सरकार, “सैन्य, राजनीतिक, सांस्कृतिक और मीडिया” के माध्यम से इस्लाम को मिटाने की कोशिश कर रही है। AQIS ने इसे मुसलमानों के खिलाफ जिहाद का मुद्दा बताया और भारत के खिलाफ संघर्ष तेज करने की धमकी दी।
बयान के अंत में AQIS ने कहा:
“हम अल्लाह की कसम खाते हैं कि हम तब तक लड़ेंगे जब तक हर जुल्म का बदला नहीं ले लेते और अल्लाह का नाम बुलंद नहीं हो जाता। अब उपमहाद्वीप के मुसलमानों को हमारे साथ खड़ा होना होगा।”
ऑपरेशन सिंदूर: क्या हुआ था?
6 मई 2025 की रात भारतीय वायुसेना और थलसेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में पहली बार 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान की जमीन पर भारतीय मिसाइलें दागी गईं। कार्रवाई में अत्याधुनिक तकनीकों और हथियारों का इस्तेमाल करते हुए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन रात 1 बजे शुरू होकर 1:30 बजे तक चला।

भारत सरकार ने अब तक इस ऑपरेशन पर कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है, लेकिन रक्षा सूत्रों का कहना है कि यह जवाबी कार्रवाई हाल ही में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हुई आतंकवादी गतिविधियों के बाद की गई थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लाहौर में धमाका : एयरपोर्ट के पास तीन ब्लास्ट, पूरा इलाका सील