राफेल में नींबू, मिर्ची बांधे रखना है या वार भी होगा : अजय राय

वाराणसी। पहलगाम हमले को लेकर देशभर में जहां गम और गुस्सा है वहीं विपक्षी दल पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की वकालत कर रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहाकि देश की कानून व्यवस्था कोमा में पड़ी है और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम अन्याय, अत्याचार, लूट, झूठ, हत्या, अराजकता का बोलबाला है। वाराणसी की स्थिति काफी दयनीय है। कहा पिंडरा विधानसभा के मरूइ ग्राम सभा के अधिवक्ता कैलाश पटेल के बेटे हेमंत की विगत दिनों गोली मार कर हत्या कर दी गई। शासन सत्ता के नशे में चूर एक स्थानीय मंत्री के दबाव में ग्राम प्रधान कुंडारिया विवेक सिंह मोहित को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जनता के मुद्दे उठाने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके अपराधियों की तरह परेड कराई जा रही है। परेड जनता की नहीं, देश की अस्मिता पर हमला करने वाले आतंकियों की कराई जानी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी कांग्रस नेता अजय राय ने अपनी बात रखी। कहा कि देश का हर नागरिक इस कायराना और दिल दहला देने वाली आतंकी घटना के खिलाफ एकजुट है।

इस शोकाकुल क्षण में हम सभी उस व्यक्ति और परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। कहा कि इस क्षति के खिलाफ सरकार कठोरतम कार्यवाही करे, पूरा देश आतंक के विरुद्ध है। पूरा विपक्ष सरकार की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। पहलगाम में जो घटना हुई है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। वहां सुरक्षा में चूक हुई। इंटेलिजेंस फेलियर था। पहलगाम हमले को लेकर अजय राय ने कहा कि राफेल से वार करिए। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री से कहा कि राफेल में सिर्फ नींबू मिर्च बांध कर रखना है या वार भी होगा। राफेल से आखिर कब नींबू मिर्ची उतारेंगे?

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पार्षद दल नेता गुलशन अली, प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश ओझा, प्रदेश सचिव द्वय पंकज सोनकर, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, विनोद सिंह कल्लू, मनीष मोरोलिया आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें