
Jammu Kashmir : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि हम कश्मीर में हिंदुत्व को नहीं चलने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत माता की जय और जय श्री राम जैसे नारे लगाने के लिए आप हमें मजबूर नहीं कर सकते। इस बयान के बाद भाजपा, बजरंग दल समेत कई संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
इल्तिजा मुफ्ती ने अपने बयान में कहा, “हम कश्मीर में हिंदुत्व नहीं चलने देंगे, और हमें जबरदस्ती भारत माता की जय या जय श्री राम बोलने पर मजबूर नहीं किया जा सकता।” उन्होंने यह भी दावा किया कि कश्मीर में अब हर जगह तिरंगा है और अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां के हालात बदल गए हैं। श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं।
भाजपा नेता हरि दत्त शिशु ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इल्तिजा कश्मीर में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि महबूबा मुफ्ती का वह पुराना बयान भी याद है जिसमें कहा गया था कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में तिरंगा नहीं उठेगा, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने कहा कि आज पूरे कश्मीर में तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा है।
इसके अतिरिक्त, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का झंडा उठाने वाले कार्यकर्ता और समर्थक भी अब ढूंढने पड़ रहे हैं। चारों ओर तिरंगे ही दिखाई दे रहे हैं। श्रीनगर के लावेपोरा में एक पार्टी कार्यकर्ता बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू में हाल ही में एक क्रिकेट मैच में कश्मीर के एक खिलाड़ी ने अपने हेलमेट पर फलस्तीन का झंडा लगाया था, जिस पर उन्हें सवाल का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बात करने की आजादी नहीं है, फलस्तीन की बात करने पर भी रोक लगाई जाती है।
यह भी पढ़े : Venezuela Crisis : वेनेजुएला में कोर्ट के आदेश के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला














