सीतापुर। किसान नेता पिंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ सोमवार को शहर के नैपालापुर चैराहा पर भरे पानी धान लगाकर प्रदेश सरकार तथा जिले के दो राज्यमंत्रियों पर जमकर हमला बोला। बताते चलें कि सीतापुर से लखीमपुर मार्ग पर पड़ने वालों नैपालापुर आर्दशनगर चैराहा बीते कई वर्षो से जर्जर अवस्था में है। यहां पर जब भी बारिश होती है तो जलभराव की स्थित उत्पन्न हो जाती है।
लगाया आरोप पिछले तीन सालों से हो रहा जलभराव, दो-दो मंत्री नही दे रहा ध्यान
दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से वैसे तो पूरा शहर जलभराव से ग्रसित है लेकिन इस चैराहा पर आवागमन बेहद प्रभावित हो रहा है। जिसको लेकर किसान नेता पिंदर सिंह अपने विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ नैपालापुर चैराहा पर पहुंचे जहां पर उन्होंने भरे हुए पानी स्थल पर धान रोपे।
बता दें कि उन्होंने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए गडढा मुक्त योजना पर सवाल खडे किए। उन्होंने कहा कि जिले में दो-दो राज्यमंत्री हैं लेकिन कोई भी ना तो सुन रहा है और ना ही नागरिकों की पीड़ा को देख रहा है। यहां से निकलने वाले लोग अक्सर गिरकर चोटहिल हो जाते है। आए दिन कोई न कोई घटना दुर्घटना होती रहती है।