चिनाब नदी में छोड़ा गया पानी, बगलिहार और सलाल डैम के कई गेट खोले गए

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने बगलिहार और सलाल डैम के कई गेट शुक्रवार को खोल दिए गए, जिससे नदी में फिर से पानी का बहाव शुरू हो गया है। इससे पहले भारत ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद इन डैमों के जरिए पानी को रोक दिया था। सिंधु जल संधि के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच जल बंटवारे की व्यवस्था है, लेकिन हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए पहले सिंधु नदी और फिर चिनाब नदी का पानी भी रोक दिया था।

पिछले सप्ताह भारत ने बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद कर चिनाब नदी में पानी के प्रवाह को रोक दिया था, जिससे नदी का स्तर काफी नीचे चला गया था। लेकिन हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश के कारण इन डैमों में जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते अब रामबन में स्थित बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के दो गेट और रियासी जिले में बने सलाल डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं।

गेट खोलने के बाद नदी में पानी का बहाव तेज़ हो गया और कई दिनों से सूखी पड़ी चिनाब नदी में फिर से जलधारा दिखाई देने लगी। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि पानी किस तरह डैम से निकलकर नदी की ओर बह रहा है।

गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में सिंधु जल संधि को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की थी। यह संधि 1960 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई थी। इसे भारत और पाकिस्तान के बीच जल प्रबंधन को लेकर शांति और सहयोग का प्रतीक माना जाता है, लेकिन हालिया घटनाओं के बाद भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ें: भारत को रूस से मिलेंगे दो और ‘सुदर्शन चक्र’, जानिए कब होगी डिलीवरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें