
जौनपुर : गंगा के बढ़ते जलस्तर के असर से गोमती नदी का जलस्तर अब लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में नदी का जल चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। जिससे नदी के किनारे बसे इलाकों में पानी घुसने लगा है। इससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है।
बता दे कि केराकत थाना के अवरी गांव के पास निर्माणाधीन टाई नाले की पुलिया तक पानी पहुंच चुका है। जिसके कारण न केवल निर्माण कार्य बाधित हो गया है, बल्कि आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोग पानी से भरे मार्गों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा कर संबंधित विभागों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। कई लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो केराकत–खुज्जी मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो सकता है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी संबंधित लेखपालों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। गोमती नदी के किनारे बसे गांवों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।