
मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. पहले चाकू से हत्या की, फिर शव के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया. हत्या के बाद आरोपी पहाड़ों की सैर पर चले गए. पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया. 4 मार्च को हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े कर ड्रम में छुपा दिया और ऊपर से सीमेंट डाल दिया ताकि बदबू बाहर न आए. लेकिन गर्मी बढ़ने से सड़ांध तेज हो गई.
पैसों की लालच में हुई थी हत्या?
सौरभ लंदन में नौकरी करते थे और फरवरी में अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने भारत आए थे. वे लगभग 1 करोड़ रुपये भी साथ लाए थे, जिसे अपने करीबी लोगों में बांट दिया था. परिवार का आरोप है कि मुस्कान पैसों के पीछे पड़ी थी और इस वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची.
मुस्कान के पड़ोसियों के बड़े खुलासे
रात में मिलने आता था साहिल – पड़ोसियों के अनुसार चोटी वाला युवक (साहिल) कई बार रात में मुस्कान से मिलने आता था और दीवार कूदकर अंदर जाने की कोशिश करता था. पहले से थी हत्या की साजिश – वारदात के दिन कमरे में ड्रम पहले से रखा था, जिसमें शव को छुपाया गया.
परिवार में कलह – सौरभ की मौत से पहले मुस्कान का अपने ससुराल वालों से झगड़ा होता रहता था और वह परिवार को ठीक से नहीं रख रही थी. हत्या के बाद मुस्कान और साहिल पहाड़ों पर घूमने चले गए ताकि शक न हो. लौटने पर मुस्कान ने अपनी मां से सबकुछ बताया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अब वे जेल में हैं.