सिलीगुड़ी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) सिलीगुड़ी युनिट ने सोने की तस्करी के अनोखे मामले का भंडाफोड़ किया है। डीआरआई ने एक यात्री को 696 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम मटियार मिंया (50) है। वह कुचबिहार का निवास है।
रविवार को आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद आरोपित को जमानत मिल गई। डीआरआई पक्ष के वकील रतन बनिक ने कहा कि डीआरआई सिलीगुड़ी युनिट को सूचना मिली कि इंडो-बंग्लादेश बॉर्डर से कूचबिहार से सिलीगुड़ी के रास्ते सोने की तस्करी होने वाली है। इसी आधार पर टीम ने शनिवार को मयनागुड़ी के हुसुलूडांगा टोल प्लाजा के पास अभियान चलाकर यात्री बस से मटियार मियां को पकड़ लिया।
जब उसकी तलाशी ली तो उसके अंडरगारमेंट्स से छह पीस सोने का बिस्कुट बरामद हुआ। बरामद सोने का वजन 696 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य 56 लाख नौ हजार रुपए आंकी गई है। जिसके बाद आज आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद उसे जमानत दे दी।